62
कोटद्वार । महावीर जयंती के अवसर पर नगर के जैन समुदाय के द्वारा पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर जैन मंदिर में विधिवत पूजा-आराधना की गई। नगर के जैन समुदाय के लोगों ने भगवान महावीर की 2622 वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। जैन समुदाय के 24 वें तीर्थंकर माने जाने वाले महावीर की स्नान पूजा के साथ दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा-अर्चना सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। सुबह के समय चंदन से पूजा की गई। उसके बाद महावीर जैन की जन्म कल्याणक पूजा व आरती की गई। इसके बाद भोग चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व मेयर हेमलता नेगी ने किया ।
शोभायात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर बद्रीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, लालबत्ती चौक, झंडाचौक होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म आज के दिन चैत्र तेरस को 599 वीसी में हुआ था। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने विश्व को जिस जियो और जीने दो का पाठ सिखाया वह हम लोगों में संस्कारित करने के लिए बहुत जरूरी है तथा भगवान महावीर ने अहिंसा का जो स्वरूप बताया था आज विश्व शांति के लिए उसकी नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में कोटद्वार के सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।