69
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): ASI, हरदेव सिंह राणा के पुलिस विभाग में ‘अधिवर्षता की सेवा पूर्ण’ कर सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत ASI को स्मृति चिन्ह, शॉल, मेमेटो, गिफ्ट व प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुलिस परिवार की ओर से उनके स्वस्थ व सुखद सेवानिवृत जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गई सेवाओं, कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। विदाई समारोह मे साथी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी हरदेव राणा को फुल मालाएं व उपहार भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनायें दी गयी।
हरदेव सिंह राणा मूल रुप से डुंडा जिला उत्तरकाशी के निवासी हैं, इनके द्वारा वर्ष 1983 में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी के पद पर ज्वाइन किया गया। पुलिस विभाग में इनके द्वारा जनपद पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार व उत्तरकाशी में अपनी सेवायें दी गयी। वर्तमान समय मे वह पुलिस लाइन उत्तरकाशी मे ASI के पद पर नियुक्त थे। विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रधान लिपिक विरेन्द्र सिंह रावत सहित साथी अधिकारी/कर्मचारी व परिवार जन मौजूद रहे।