68
हरिद्वार : उत्तराखंड में कांग्रेस का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित कई कांग्रेसी गिरफ्तार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से बीएचईएल चौक पर सत्याग्रह आंदोलन किया गया। हरिद्वार में सत्याग्रह के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच की जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, अनुकृति गुसाईं रावत, पूर्व, विमल पांडे, दाताराम सहित कहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत धरने पर बैठ गए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन करेगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता बीएचईएल चौक पर सत्याग्रह करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बहादराबाद थाने ले गई जहा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, अनुकृति गुसाँई , विमला पांडेय, दाताराम चौहान, विपुल चौहान, सुरेश राजपूत, राकेश राजपूत, धर्मेंद्र कौशिक बसु, एसके दूबे सहित कांग्रिस कार्यकर्ताओं ने थाने मे जम कर प्रदर्शन किया