64
लैंसडौन। राजकीय प्राथमिक विद्यालय असनखेत में बच्चों और अध्यापकों ने कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया । विदाई समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें सिया रावत प्रथम, दिव्या दूसरे स्थान व सन्तोषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में आयुष खन्तवाल ने प्रथम, धुव्र रावत ने द्वितीय, प्रतीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने बहुत उत्सव के हर्ष के साथ अपने सीनियर बच्चों को विदाई दी साथ ही उपहार भेंट किये । सीनियर बच्चों ने छोटे बच्चों से अपने स्कूल के अनुभव साझा किए। प्रधानाध्यापक भावना वर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अरूण मैन्दौला, शोभा, सिया, दिव्या, प्रतीक, आयुष, धुव्र सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।