इस जिलाधिकारी की सादगी की जमकर हो रही है तारीफ, आमजन के बीच बैठकर देखा सरकार के एक साल के पूरे होने का कार्यक्रम

by intelliberindia
 
देहरादून : जिले के जिलाधिकारी का वैसे तो अपने आप में एक बड़ा रुतबा होता है लेकिन आज हम एक ऐसे जिलाधिकारी की बात कर रहे है. जो आमजन में काफी लोकप्रिय है और अपनी सादगी के लिए समाज में एक विशिष्ट पहचान रखती है . जी हाँ हम बात कर रहे है जनपद देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका की. सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में हो रहे कार्यक्रम में अपनी सादगी के चलते जिलाधिकारी सोनिका आमजन के बीच बैठकर कार्यक्रम को देखती नजर आई. तो वहीं डीएम सोनिका को अपने बीच पाकर आमजन भी खुश नजर आयें. अपनी सहजता और सरलता के चलते आमजन के दिलों में विशेष स्थान बनाए हैं. इससे पहले भी कई ऐसी दिलचस्प अन्दाज़ में हम इन आईएएस सोनिका को देख चुके है.

Related Posts