नव संवत्सर 2080 की पूर्व संध्या पर कोटद्वार में निकली भव्य पदयात्रा

by intelliberindia
 
कोटद्वार। सनातन परम्परा के तहत शुरू होने वाले नव संवत्सर/वर्ष विक्रमी संवत् 2080 युगाब्द 5125 की पूर्व संध्या पर नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह समीति कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार में सनातन परम्परा में आस्था रखने वाले संगठनों, महिला मंगल दलों, कीर्तन मंडलियों ने नगरनिगम के मालवीय उद्यान पार्क से पंचायती हिंदू धर्मशाला तक भजनों, कीर्तनों व धार्मिक नृत्य गीतों के साथ पदयात्रा का संचालन किया । जिसमें वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति को बचाने में सहायता मिलेगी । कहीं ना कहीं ऐसे कार्यक्रमों से जनजागृति भी फैलेगी । कीर्तन मंडलियों व महिला मंगल दलों में सनेह, लालपानी क्षेत्र व नवसंवत्सर समीति के सनातनियों ने प्रतिभाग किया ।

Related Posts