टीबी रोग से संबंधित बचाव की दी जानकारी

by intelliberindia
 
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 9 काशीरामपुर के सूर्य नगर में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अभिकर्ता ने टीबी रोग से संबंधित बचाव की जानकारी जनता को दी । जन जागरूकता अभियान के तहत टीबी रोग से कैसे बचना है और क्या-क्या उपाय हैं विस्तार से समझाया गया । स्वास्थ्य विभाग की अभिकर्ता भावना पंवार एवं टीबी रोग से उभरे तुषार गुसाईं ने टीबी रोग संबंधी जानकारी दी कि कैसे उन्होंने इस रोग से निजात पाई। जागरूकता ही रोग से बचाव कर सकता है।
साथ ही बुधवार को नगर निगम की सिटी मैनेजर सीमा पांडे ने महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी जानकारी भी दी कि किस तरह महिला समूह स्वरोजगार को अपना सकते हैं जिसके लिए नगर निगम सरकार के माध्यम से वित्त सहायता के रूप में धनराशि महिला समूह को देंगी । लघु व्यापारी भी नगर निगम के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते हैं । बताया कि जन जन तक पहुंचाने का कार्य जन जागरूकता के माध्यम से ही होगा। पार्षद प्रवेंद्र रावत ने कहा कि इसके लिए जो भी सहायता नगर निगम के माध्यम से उपलब्ध होगी और जनता तक पहुंचाई जाएगी ।महिलाओं को सशक्त किया जाएगा । स्वरोजगार को अपनाने वाले युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा ।

Related Posts