66
सतपुली । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सतपुली में बुधवार को बड़े ही धूमधाम से लोक पर्व फूलदेई का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की फोटो पर फूल अर्पित और दीप प्रज्वलित कर की गई । जिसके बाद सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गएं । इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के छात्रों को विद्यालय और अपने आसपास उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवी प्रसाद ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए लोक पर्व फूलदेई के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसको मनाने की मान्यता के बारे में बताया गया ।