58
कोटद्वार । अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में अध्ययनरत कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र, छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण पतंजलि योगपीठ के लिए शिक्षकों की देखरेख में किया गया । जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने झंडी दिखाकर किया । सभी छात्रों में शैक्षिक भ्रमण के लिए उत्साह देखने को मिला। यह भ्रमण कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया जा रहा है । इससे छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। जो कि एक सराहनीय कदम है, क्योंकि छात्र ही अच्छे समाज को बनाने में सहायक होते हैं , इन शैक्षिक भ्रमणों से छात्रों के बौद्धिक स्तर का विकास भी होता है । छात्रों को नई दिशा एवं नई पहचान मिलती है। छात्रों को नये -नये स्थानों को देखने की उत्सुकता होती है। इससे उनके मन में भविष्य के प्रति कुछ करने की प्रेरणा विकसित होती है।