आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर अलग अलग स्थानों पर किया आक्रोश व्यक्त

by intelliberindia
 
श्रीनगर । सीबीआई ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार सूचना मिलते ही उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर अलग अलग स्थानों पर आक्रोश व्यक्त किया। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड समन्यवक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सीबीआई ने कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की उसमें मनीष का नाम ही नहीं है, कोई सबूत उनके खिलाफ नहीं है। फिर गिरफ्तारी का औचित्य क्या है । देवप्रयाग से आम आदमी पार्टी के नेता गणेश भट्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी की ईमानदारी के तो विपक्ष के नेता भी कायल हैं। उन्होंने दिल्ली के 18 लाख से अधिक गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चों का भविष्य बनाया है। आज दिल्ली की शिक्षाक्रांति की चर्चा पूरे देश में है। भट्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला तो इसके उलट सबूत मिटाने का फर्जी कारण बना कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
केंद्र सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके सीबीआई का दुरप्रयोग कर रही है। यदि इनकी सीबीआई इतनी ईमानदार होती तो अभी तक गौतम अडानी पर जांच बिठा कर जेल भेज देती जिन्होंने भारत की जनता के लाखो करोड़ों रुपए डूबा दिए हैं। उत्तराखंड में हो रहे सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के सफेदपोश माफियों के पीछे सीबीआई लगाने के बजाए केंद्र सरकार राजनीति दुराग्रह में आम आदमी पार्टी के नेताओं और ईमानदार मंत्रियों को बिना कारण जेल भेजने का कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के इस उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। और पुरजोर तरीके से अपना आक्रोश राज्य स्तर पर प्रकट करेगी।

Related Posts