शक्ति और बूथ केंद्रो को मजबूत करने को भाजपा ने कसी कमर

by intelliberindia
 
लैंसडौन । भारतीय जनता पार्टी जयहरीखाल मंडल की एकदिवसीय प्रथम कार्यसमिति का शुभारम्भ सोमवार को हिन्दू पंचायती धर्मशाला में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सहकारी बैंक के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कुकरेती ने पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केंद्रो, बूथ केंद्रो एवं पन्ना प्रमुखों का गठन कर आगामी लोकसभा चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए अनुशासित तरीके से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य होना चाहिये। जब तक समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ नही मिलेगा। तब तक राष्ट्र श्रेष्ठ नही बनेगा। आज भाजपा विश्व का सबसे बडा संगठन है जो कार्यकर्ताओं की बदौलत है। संगठन का नारा बूथ जीता चुनाव जीता, जिस पर कार्यकर्ता लगन से कार्य कर रहे है और आगे भी निरन्तर करना है ।
लैन्सडौन विधायक मंहत दलीप रावत ने राजनैतिक प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि भाजपा का पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित रहते हुए कार्य करता है। जिससे आज हमारी केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें है। मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें जनहित में कार्य कर रही है । प्रदेश व जिला संगठन के ओर से जो भी मंडल को कार्य मिलेंगे सब कार्यकर्ता एकजुट होते हुए संगठन के प्रति कार्य करेंगे । कहा कि जोशीमठ आपदा पर राज्य सरकार ने सराहनीय कार्य किये और विपक्ष ने जोशीमठ आपदा पर जनता को गुमराह किया। जो कि सरकार की छवि खराब करने की मंशा से किया षडयंत्र है।
मंडल अध्यक्ष चन्द्रलेखा गौड ने कहा कि    भाजपा का कार्यकर्ता ओर संगठन सर्वोपरि है। जिला कार्यकारिणी सदस्य किरण बौठियाल ने मन की बात, मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल ने जी 20 पर, चन्द्रकांत द्रिवेदी ने सरल एप पर और मंडल उपाध्यक्ष कुसुम रावत ने राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र नेगी, सूर्यदेव शाह, मंडल महामंत्री सतवीर, विधायक प्रतिनिधि दिगंबर रावत, सोशल मिडिया प्रभारी अजय उत्तराखंडी, रजनीश जदली, मदन मोहन खंतवाल, डॉ लाल जी पाँडे, जिला मिडिया सहप्रभारी विनोद रावत, मोर्चो के अध्यक्ष दीपक नेगी, मो शाहनवाज सिद्दकी, रचना रावत, प्रवीण कुकशाल, प्रदीप चौहान आदि कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद रहे ।


Related Posts