बाईपास को लेकर जारी अधिसूचना का बहिष्कार करेगी राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति

by intelliberindia
 
कोटद्वार। सनेह क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति ने बाईपास को लेकर 12 फरवरी 2023 को जारी अधिसूचना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बाईपास के विरोध में होने वाले आंदोलन की भावी रणनीति पर चर्चा करने को लेकर लालपानी पंचायतघर में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि फरवरी में जारी अधिसूचना में बाईपास प्रभावित लोगों को जिलाधिकारी कार्यालय में मुआवजे के लिए अपने दावों को प्रस्तुत करने का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन अधिसूचना में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि गोल खाते वाले को किस तरह मुआवजा मिलेगा और पट्टा धारकों का क्या होगा। इसलिए समिति अधिसूचना का बहिष्कार करेगी। कहा कि प्रभावितों में अधिकांश गरीब तबके के लोग हैं जिन्हें पौड़ी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार को बाईपास रोड निर्माण कार्य से पहले सभी प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि बाईपास विरोध को लेकर समिति का संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में अनिल रावत, कुलदीप रावत, पूरण सिंह रावत, सुनील रावत, प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Posts