चमोली : बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पसरे ग्लेशियरों को हटाने में जुटा बीआरओ

by intelliberindia

पोखरी (चमोली)। चारो धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद अब सभी धामों में यात्रा मार्ग व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन के साथ ही सड़क मार्ग से जुड़े विभाग भी सक्रिय हो गये है। इसी कड़ी में बदरीनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर पसरे ग्लेशियर को हटाने के लिए बीआरओ के मजदूर और मशीनों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। रविवार को बीआरओ की ओर से बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बदरीनाथ से पहले कंचन गंगा नाले पर पसरे ग्लेशियरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। यहां पर भारी मात्रा में आये ग्लेशियरों के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो रखा है। यहां पर पसरे ग्लेशियरों को हटाने का कार्य आरंभ हो गया है। जल्द ही बदरीनाथ धाम तक यात्रा मार्ग सुचारू हो जायेगा।

Related Posts