भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय

by intelliberindia
 
कोटद्वार । शहर में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया । शनिवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख शांति और स्मृद्धि की कामना की। शनिवार को मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने लाइन में लगकर शिवालय में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जल, बेलपत्री, फूल और दूध चढ़ाया। दिनभर मंदिरों में कीर्तन-भजन चलते रहे। श्रद्धालुओं ने दिनभर का उपवास रखकर भगवान शिव की उपासना की। शहर के श्री सिद्धबली मंदिर, सिद्धपीठ सुखरौ देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, सिंदूरा देवी मंदिर, फलाहारी बाबा मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, गीता भवन मंदिर, बालाजी मंदिर, भाबर के गूलरझाला सिद्धबली मंदिर, जगदेव मंदिर, झंडीचौड़ पूर्वी शिवालय, दुगड्डा के दुर्गा देवी मंदिर स्थित शिवालयों में दिनभर जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अभिषेक किया।

Related Posts