भारत आ रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचे

by intelliberindia

 

नई दिल्ली/पटना : सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो गए। सिंगापुर के एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी और उनके परिवार के अन्य सदस्य लालू यादव को विदा करने के लिए पहुंचे थे। वे स्वस्थ हैं, हालांकि सिंगापुर एयरपोर्ट पर वे व्हील चेयर पर नजर आए, जहां से बेटी रोहिणी ने उन्हें विदा किया। लालू को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने कल ट्वीट कर लालू प्रसाद के भारत लौटने की जानकारी दी थी। रोहिणी ने बिहार के लोगों से पापा लालू यादव का ख्याल रखने की अपील की थी। आज लालू को विदा करने के लिए रोहिणी और उनके परिवार के लोग सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव के अभी पटना आने की संभावना कम है। इंफेक्शन के खतरों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भीड़ से अलग रहने की सलाह दी है। दिल्ली पहुंचने के बाद लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रहेंगे। तबीयत में सुधार होने के बाद वे पटना लौट सकते हैं। बता दें कि कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव दिसंबर महीने में सिंगापुर गये थे। वे किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी दोनों किडनी 28 प्रतिशत ही काम कर रही थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी।

Related Posts