50
चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र ने ग्राम्या विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा मनरेगा कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्डों को आवंटित नकद साख सीमा के लक्ष्य को 15 फरवरी तक पूर्ण करने तथा विभिन्न बैंकों में कैम्प लगाकर सीसीएल के लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने मानव दिवस सृजन बढाए जाने तथा जनपद में पंजीकृत विकलांगों को मनरेगा में शत प्रतिशत रोजगार देने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त रेखीय विभागों द्वारा अभिशरण के माध्यम से अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, डीडीओ डाॅ. महेश कुमार सहित रेखीय विभागों के अधिकारी तथा सभी बीडीओ वर्चअल माध्यम से मौजूद रहे।