55
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को 3 लाख 35 हजार रुपए की रकम साइबर सेल ने वापस दिलाई । न्यू मार्केट स्टेशन रोड़ कोटद्वार निवासी संचित अग्रवाल ने कोटद्वार साइबर सेल को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्रिप्टो करेन्सी में इन्वेस्टमेंट करने का झाँसा देकर 3 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की गई है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे, बैंक नोडल से पत्राचार कर शिकायत कर्ता के खाते से कटी 3 लाख 35 हजार रुपए की धनराशि उसके खाते में वापस कराई गई।