49
देहरादून : कैंसर से ग्रसित पुलिसकर्मी के लिए DGP Sir ने जीवन रक्षा निधि से दिए 34 लाख रूपए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।रामनगर स्थित आईआरबी प्रथम में नियुक्त अपर गुलनायक जगदीश चन्द्र भट्ट अन्तिम स्टेज के कैंसर रोग से ग्रसित हैं उनके द्वारा हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रान्ट, देहरादून में उपचार कराया जा रहा है। जगदीश चन्द्र भट्ट की 04 चरण इम्युनोथेरेपी कराई जानी थी, जिसमें एक चरण में 8 लाख 73 हजार का खर्च आ रहा था। उनके द्वारा पुलिस मुख्यालय से जीवन रक्षक निधि हेतु अनुरोध किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई और जगदीश जी से बात कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
जिसके फलस्वरूप पुलिस मुख्यालय द्वारा जगदीश चन्द्र भट्ट को इम्युनोथेरेपी कराये जाने हेतु जीवन रक्षक निधि के अन्तर्गत त्वरित सहायता प्रदान करते हुये कुल 04 इम्युनोथेरेपी कराये जाने हेतु 04 किश्तों में कुल 34 लाख 96 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई। आज इम्युनोथेरेपी के चौथे चरण हेतु 8 लाख 73 हजार की अंतिम किश्त जारी की गई है। जगदीश जी ने बताया कि इम्युनोथेरेपी कराये जाने के उपरान्त उन्हें अत्यधिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है और वे निरन्तर स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी स्वयं अथवा अपने माता-पिता, सास-ससुर, अविवाहित पुत्र/पुत्री (कोई आयु सीमा नहीं), जो उन पर पूर्णतः आश्रित हों उपचार हेतु इस निधि का उपयोग कर सकते हैं।