मोटे अनाज का व्यापक स्तर पर किया जाए प्रचार-प्रसार – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

by intelliberindia
 
देहरादून । प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक के दौरान कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मिलेट्स के व्यापक प्रचार प्रसार करने के अधिकारियों को निर्देशित किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कह मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने और किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटक स्थलों में मिलेट्स मेले के माध्यम से किसानों को मिलेट्स के उत्पादन के लाभ और जानकारियां किसानों की दी जाए। 
बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा मंडुवे को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किसान के घर से क्रय किया जाय। ताकि विचोलिये खत्म हो ओर किसान को उसकी उपज का सही दाम मिल सके। बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पीएमएफएमइ स्टोर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री जोशी ने फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों से उद्यान विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे सेंटर फॉर एक्सीलेंस को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। 
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस के कार्यों को सुनियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री जोशी ने योजनाएं को केवल किताबों में नही धरातल पर उतारा जाए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को योजनाओ के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। ताकि योजना के लाभार्थी योजना का लाभ मिले सके। साथ ही बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र और राज्य सरकार की लाभान्वित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जो सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी हो उस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा, कृषि निदेशक गौरी शंकर सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts