55
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का 9वां बजट पेश किया। उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया, वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया। अब सरकार सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को बढ़ाएगी। इसे 16 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी। टीवी, कपड़ा, मोबाइल, इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ समात कई अन्य चीजों को सस्ता किया गया है।