54
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): ब्लॉक डुंडा में नेशनल मोबाइल मॉनिटर सिस्टम के विरोध में प्रधान संगठन ब्लॉक डुंडा के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय ने राज्य सरकार व भारत सरकार के इस निर्णय के विरोध में नारेबाजी तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया गया संगठन अध्यक्ष बृजपाल सिंह रजवार के द्वारा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया और कहा कि हमारी निम्न मांगों को राज्य सरकार एवं भारत सरकार को अपने स्तर से भेजने की कृपा करेंगे जब तक मांगे मानी नहीं जाती तब तक कार्य बहिष्कार करते रहेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम की उपस्थिति का विरोध, मनरेगा मजदूरी बढ़ाए जाने, 2022/ 2023 का राज्य वित्त व 15 वां वित्त की भुगतान, साथ ही 20 योजनाओं की पाबंदी बंद की जाए आदि प्रमुख मांगे थी। इस दौरान महामंत्री राम मोहन उनियाल टीकाराम नौटियाल व सभी ग्राम सभा के प्रधान मौजूद थे।