66
गुप्तकाशी/ रूद्रप्रयाग : विगत दो दशक से अधिक समय से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति में स्थिर वेतन पर सेवा देते रहे विनम्र स्वभाव तथा कार्यकुशल मंदिर कर्मी श्रीनंद सेमवाल आज साठ वर्ष की उम्र में सेवा तथा कार्य से निवृत हो गये है। इस अवसर पर श्री नंद सेमवाल के स्वागत में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर गुप्तकाशी में भब्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्रीनंद सेमवाल सपरिवार मौजूद रहे। मंदिरसमितिअधिकारियों-कर्मचारियों ने सेमवाल जी की सेवाओं की प्रशंसा की तथा उनका फूलमालाओं से तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, वरिष्ठ सहायक/ भंडार प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी, प्रबन्धक भगवती सेमवाल, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, आनंद सूरज तिवारी,सुभाष सेमवाल, विक्रम रावत, नवीन देवशाली, उषा भट्ट,सविता सेमवाल, कैलाश सेमवाल, बीरेश्वर भट्ट, प्रमोद कैशिव, संजय कुकरेती,ज्योति डिमरी,देवेश्वरी शुक्ला आदि मौजूद रहे।