हल्द्वानी : जेल से छूटने के बाद दिया लूट को अंजाम, फिर पहुंचा जेल

by intelliberindia

हल्द्वानी। 27 जनवरी को हुई पिकअप वाहन लूट का पुलिस ने छह घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है। एक आरोपी कुछ दिनों पहले ही लूट के मामले में जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही आरोपी ने फिर से अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 जनवरी को बरेली रोड निवासी चंदन लाल आर्य ने पुलिस को लूट के बारे में सूचना दी थी। उन्होंने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया था कि उनकी हल्द्वानी में बरेली रोड पर दुकान है, जहां से दो बदमाश उनका पिकअप वाहन लूट कर फरार हो गए हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में तत्काल पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस की एक टीम जहां इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से 6 घंटे के अंदर ही लूटे हुए वाहन के साथ आरोपियों को आरटीओ रोड से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। एक आरोपी का नाम दीपक कश्यप और विक्की वाल्मिकि उर्फ गद्दी है। दोनों हल्द्वानी के गांधीनगर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक दीपक कश्यप वाहन लूट और चोरी के मामले में पहले ही जेल जा चुका है। एक हफ्ते पहले ही वो जेल से छूटकर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने फिर से वाहन लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस बार वो छह घंटे के अंदर ही पकड़ा गया।

Related Posts