गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी पर लगे आरोपों पर हुई बर्खास्ती के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने शुक्रवार की देर रात को पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्यों के साथ मिल कर जिले के विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन की ओर से उन्हें अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया है। जिसके लिए वे प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिला पंचायत की विकास योजनाऐं लाभ गांव-गांव तक पहुंचे तथा हर व्यक्ति इसका लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के जोशीमठ में भूधंसाव के कारण हुए प्रभावितों के साथ उनकी संवेदनाऐं है। उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए जिला पंचायत की ओर से जो भी संभव होगा उसे करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इस मौके पर नंदन बिष्ट, भगत सिंह, आदि मौजूद थे।