पौड़ी-सतपुली मार्ग के बीच जखेटी में 50 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

by intelliberindia
 
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में देर रात एक वाहन खाई मे गिरा , SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान। 26 जनवरी 2023 को देर रात SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वाहन संख्या UK12F8383 खाई मे गिर गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए  रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 04 लोग सवार थे । वाहन पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया। मोके पर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। SDRF टीम में मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल, मुख्य आरक्षी मनीष रौतेला, आरक्षी अनिल चौहान,  पैरामीडिक्स अनूप रावत एवं चालक महिपाल शामिल रहे ।



Related Posts