टिहरी : जिले में 10 स्थानों पर परीक्षा पे चर्चा 2023 के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश एवं कार्यक्रम को किया गया आयोजित

by intelliberindia
 
टिहरी : बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं पर कोई तनाव न रहे, परीक्षा को लेकर उनके मन में कोई दुविधा न हो और बच्चे चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक कर सकें तथा उनके मार्गदर्शन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘‘परीक्षा पे चर्चा 2023‘‘ पर बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की गई। प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया गया।  ‘‘परीक्षा पे चर्चा 2023‘‘ के प्रधानमंत्री जी के संदेश एवं कार्यक्रम को लेकर जनपद टिहरी गढ़वाल में 10 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें जनपद के पंजीकृत छात्र-छात्राओं द्वारा वर्चुवल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।










इस मौके पर अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चम्बा में आयोजित कार्यक्रम मे सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मा. सांसद द्वारा छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी संदेश को सुनकर उसका लाभ उठाने की बात कही गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, ब्लाॅक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
वहीं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा रा.इ.का. ढूंगीधार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर मा. विधायक जी ने कहा कि छात्र-छात्राएं मा. प्रधानमंत्री जी के ‘‘परीक्षा पे चर्चा 2023‘‘ कार्यक्रम को सुनकर परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव, दुविधाओं को दूर कर धैर्यपूर्वक बोर्ड परीक्षा देने की बात कही। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता हांसिल करने हेतु शुभाकामनाएं दी गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधि जीत राम भट्ट, खेम सिंह चौहान, सुषमा उनियाल, गोपीराम चमोली सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Posts