भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

by intelliberindia
 
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया व इस अवसर पर भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा जनजागरुकता रैली निकाली गई ।  कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में 74 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रो. राणा ने इस अवसर पर बोलते हुए संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला व संविधान में वर्णित भागों, अनुच्छेदों व अनुसूचियों की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संविधान में जहां मौलिक अधिकार दिये ग्रे हैं वहीं हमारे मौलिक कर्तव्य भी हैं। आज के दिन हमें कर्तव्य पालन का संकल्प लेना चाहिए। समुदाय के प्रति भी शिक्षण संस्थाओं का कुछ कर्तव्य है। मंच का संचालन रितु उनियाल द्वारा किया गया।
एनएसएस इकाई द्वारा जागरुकता रैली भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय से प्रारम्भ होकर राजपूत चौक, अम्बेडकर चौक पहुंची जहां पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर प्रो. राणा व स्थानीय पार्षद अमित नेगी द्वारा माल्यार्पण किया गया। रैली की प्रशंसा करते हुए श्री नेगी ने सामुदायिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना की। अम्बेडकर चौक से रैली भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय को वापस आयी, जहां कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी हर्षित शर्मा द्वारा रैली को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।ध्वजारोहण समारोह व रैली में समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह व प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, स्टाफ व  छात्र-छात्राओं को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
 






Related Posts