गोपेश्वर (चमोली)। नंदादेवी राज जात यात्रा 2012-13 के दौरान जिला पंचायत चमोली में विभिन्न कार्यों के लिए हुई निविदा में अनियमितता पाये जाने के पर चमोली के जिला पंचायत अध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया गया है। अपर सचिव ओमकार सिंह ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजकर कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को दायित्व से हटाया गया है। जिला पंचायत के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अग्रिम आदेशों तक उपाध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत किये जाने के संबंध में यथानियम प्रक्रिया सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करवायें।
शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि नंदादेवी राजजात के दौरान जिला पंचायत की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए जारी निविदा में समिति की ओर से सबसे न्यून दर वाली निविदाओं को स्वीकृत किये जाने की संस्तुति को नजर अंदाज करते हुए अधिक दर वाली निविदाओं को स्वीकृत किये जाने विषयक प्रकार में जिलाधिकारी चमोली/ तत्कालीन प्रशासन जिला पंचायत चमोली पत्र संख्या 491 दिनांक तीन जून 2014 के माध्यम से जिला पंचायत चमोली के नाम स्वीकृत कुल 64 कार्यों के लिए आमंत्रित निविदाओं के संबंध में जांच आख्या शासन को उपलब्ध करायी गई है। जिसमें वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आयी है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी को पदीय दायित्वों से हटाया जाता है।