जोशीमठ भू धंसाव : आपदा प्रभावितों के लिए टीसीपी तिराहे के पास उद्यान विभाग की भूमि पर बनाये जा रहे हैं मॉडल प्री फेब्रीकेटेड भवन

by intelliberindia

चमोली : जोशीमठ में भू धंसाव के कारण आपदा प्रभावितों के लिए जोशीमठ से एक किलोमीटर पहले टीसीपी तिराहे के पास उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री फेब्रीकेटेड भवन बनाये जा रहे हैं। सीबीआरआई की ओर से भूमि का सर्वेक्षण भी किया गया है। प्री फैब्रिकेटेड भवन में 1बीएचके, 2बीएचके और 3 बीएचके के तीन मॉडल घर तैयार किए जा रहे है। वहीं जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धँसाव के दृष्टिगत संचालित राहत एवं पुनर्वास सम्बन्धी कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार अजेन्द्र अजय अध्यक्ष श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति को एतद्द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा अध्यक्ष से यह भी अपेक्षा की गयी है कि वे समय-समय पर उक्त प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शासन एवं प्रशासन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए जोशीमठ में चल रहे विभिन्न राहत कार्यों के सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कैम्प कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे।

Related Posts