भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान – अनुकृति गुसाईं रावत

by intelliberindia
 
कोटद्वार : कांग्रेस की 26 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” की तैयारियों के तहत  आज  एक बैठक जिला कांग्रेस कोटद्वार द्वारा आयोजित की गयी है । जिसमें कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी  ने हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा को सफल बनाने के लिए आज कोटद्वार में  कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें कांग्रेस जनों को जानकारी देते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का जन संवाद कार्यक्रम । भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का विस्तार प्रारुप होगा ।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से होगी और 25 मार्च तक सभी ब्लाक में चलाया जायेगा । 2 महीने के इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ लेवल तक सम्पर्क साधेंगे और डोर-टू-डोर जनसम्पर्क से भारत जोड़ो यात्रा के मूल संदेश  के तहत भाजपा की जन विरोधी मोदी सरकार के अनैतिक व पक्षपात निर्णयों के कारण देश में पनप रही नफरत, साम्प्रदायिक माहौल के खिलाफ कांग्रेस की विचारधारा शांति, सौहार्द व सदभाव की है इस का सन्देश लोगों तक पहुंचाया जायेगा । साथ ही महंगाई, बेरोजागरी, आर्थिक तंगी व सामाजिक असामनता के चलते अजीविका चलाने में परेशान देशवासियों के हितों और अधिकारों की लड़ाई भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस पार्टी लड़ रही है । जिसको हर प्रदेश में भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है ।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान तीन स्तर पर होगा । प्रथम ब्लाक, दूसरा जिला व तीसरा प्रदेश स्तर पर एक महासम्मेलन किया जायेगा । प्रदेश स्तर के महासम्मेलन को कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी सम्बोधित करेगा । हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में क्षेत्रवार प्रदेश के सभी पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष व  प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, जिला को-आर्डिनेटर, पूर्व विधायक, निगम पार्षद, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के चेयरमैन सहित प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता प्रमुखता हिस्सा बनेंगे । बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी नवीन जोशी ,काँग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी , उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता  धीरेंद्र प्रताप ,पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत समेत तमाम जिले के प्रमुख नेता भाग लिया ।

Related Posts