कर्णप्रयाग : अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ ने किया घायल युवक को रेस्क्यू

by intelliberindia
 
कर्णप्रयाग : जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया एक युवक को रेस्क्यू। 16 जनवरी 2023 को थाना कर्णप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कर्णप्रयाग पंच पुलिया के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर गोचर में व्यवस्थापित SDRF टीम SI कुलदीपक पाण्डेय के नेतृत्व में त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर एक वाहन अनियंत्रित होकर रोड के साइड बैरिकेडिंग से टकरा गया था और वाहन की टक्कर लगने से एक नेपाली मूल का युवक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया व कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल पहुँचाया गया। 

 घायल युवक

  • संजीव कुमार, उम्र- 20 वर्ष, नेपाली मूल व वर्तमान में कर्णप्रयाग में रह रहा था।

SDRF रेस्क्यू टीम

  • Si कुलदीपक पाण्डेय
  • का0 प्रदीप बिष्ट
  • का0 हर्षलाल
  • का0 अनूप कुमार
  • का0 हरीश चंद्र
  • का0 धर्मेंद्र सिंह
  • पेरामेडिक्स कमल सिंह
  • चालक भूपेंद्र सिंह





Related Posts