54
कोटद्वार। महर्षि विद्या मंदिर कोटद्वार का वार्षिकोत्सव ज्ञान युग दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला व सुनील रावत सचिव विश्व सेवा परिषद उत्तराखंड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह गुसाईं ने समस्त मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । छात्र छात्राओं के कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहे । कार्यक्रम में विद्यालय के चारों हाउस पा़सर हाउस, नारायण हाउस, वेद हाउस, विशिष्ट हाउस की सारे साल भर की गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त । छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर काफी अभिभावक और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । विद्यालय ने वार्षिक उत्सव की बहुत अच्छी तैयारी की थी जो कार्यक्रम को देखकर लग रहा था। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में स्टेडियम इंचार्ज अंतरराष्ट्रीय आर्चरी कोच संदीप डुकलान, हॉकी के कोच और खेलो इंडिया के राष्ट्रीय रेफरी महेश्वर सिंह नेगी, सुनीता रावत समाज सेविका कोटद्वार सहित शिक्षकों में पंकज नेगी, लक्ष्मी रावत, विजयलक्ष्मी गुसाई, निर्मला बिष्ट, नीलम लखेडा, बबीता सुंद्रियाल, प्रशांत तिवारी, शैलेंद्र, सुनीता देवरानी, सरिता घड़ियाल, सोनम, प्रीति ठाकुर, टीना ध्यानी, टीचर सुरेंद्र तिवारी, उपासना, प्रभास आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष डोबरियाल व प्रेरणा शर्मा ने किया ।