पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार। राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली में शुक्रवार को सभी कर्मचारीगण मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए । जहां से वह जुलूस के रूप में नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे और धरने पर बैठ गये। जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखण्ड सरकार की सेवा में 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है उक्त पेंशन योजना शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए अलाभकारी है तथा नई पेंशन योजना के अन्तर्गत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर मात्र 3 से 4 हजार रुपए ही पेंशन प्राप्त हो रही है। एनपीएस (नवीन पेंशन योजना) किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। वर्तमान समय में ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है तथा राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड व पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है । यही नहीं हिमाचल सरकार में पेंशन बहाल करने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने मांग की कि उत्तराखण्ड राज्य में भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। ताकि वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित हो सके । इस मौके पर जिलाध्यक्ष पौड़ी सुजीत रावत, जिला सचिव पौड़ी अनूप जदली, मनमोहन चौहान, डॉ महावीर बिष्ट, भास्कर भारद्वाज, सरीरा रौतेला, राजी नेगी, वरदान बुढाकोटी, केके राज, कैलाश थपलियाल, अजय बिष्ट, अनील कोटनाला, कुलदीप रावत आदि सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे ।

Related Posts