46
कोटद्वार । मकर संक्रांति के पूर्व शुक्रवार को शहर के कई मोहल्लों में मूलतः पंजाबी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया गया । भांगड़ा, ढोल, साउंड पर बजते हिट पंजाबी गीतों के साथ शहर में जगह-जगह लोहड़ी का उल्लास बिखरा। शाम होते ही तमाम इलाकों में जली लोहड़ी में मूंगफली, मक्के के लावे, रेवड़ी, गजक तिल और मिठाइयां छुड़ाई साउंड पर बजते हिट पंजाबी गीतों के साथ शहर में जगह जगह उल्लास बिखरा। गोविंद नगर के स्थानीय गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बीच भारी तादाद में पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे। इससे पहले गुरुद्वारा में ज्ञानी ने संकीर्तन किया और अरदास लगाई। भारी तादाद में लोगों ने संकीर्तन किया। इसके बाद ढोल नगाड़ों की धुन पर पंजाबी परिवारों ने नृत्य कर लोहड़ी की परिक्रमा की।