60
कोटद्वार । लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत शिवपुर में आबादी के बीच खेत में एक मादा गुलदार का शव बरामद हुआ है। मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने मौके पर पहुंचकर मृत गुलदार को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय ले आए। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि गुलदार की मौत प्रथम दृश्यता आपसी संघर्ष में होने से लग रही है । मृतक मादा गुलदार की उम्र 2 साल है। गुलदार की मौत के सही कारणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। इस गुलदार की अक्सर आबादी के बीच में चहल कदमी देखी जाती थी।