तीन एनसीसी कैडेट्स हर वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर और प्रधानमंत्री रैली में करेंगे प्रतिभाग

by intelliberindia
 
कोटद्वार । हरिद्वार के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के 5/31यूके बीएन एनसीसी के तीन कैडेट, सीनियर अंडर ऑफिसर साहिल रावत, कैडेट अरुण, कैडेट किरण का चयन प्रत्येक वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर एवं प्रधानमंत्री रैली में प्रतिभाग करने हेतु हुआ है। जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर साहिल रावत और कैडेट अरुण का चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैडेट किरण का चयन कर्तव्यपथ के लिए हुआ है। गणतंत्र दिवस कैम्प नई दिल्ली डीजी एनसीसी में चलने वाला देश के युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर का सबसे विशेष कैम्प है इसमें चयन के लिए कैडेटों को विभिन्न चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए देश के सभी एनसीसी निदेशालयों से कुछ चुनिंदा कैडेटों का चयन उनकी मानसिक एवं शारीरिक कुशलता के आधार पर होता है। 
आरडीसी कैंप एनसीसी का एक प्रतिष्ठित कैंप है। हर एक एनसीसी कैडेट का सपना होता है कि वह आरडीसी में प्रतिभाग कर अपना और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करें और अपने निर्देशालय का नेतृत्व करें परन्तु यह सब इतना आसान नहीं । इस कैंप में प्रतिभाग करने से पूर्व कैडेट्स को अनेको चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। आरडीसी में प्रतिभाग करने से पूर्व कैडेट्स का चयन विभिन्न कैम्पो में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo जानकी पंवार ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित सभी कैडेटों को शुभकामनाएं प्रदान की इसके साथ ही उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं से इन कैडेटों से प्रेरणा लेने को कहा । इस अवसर पर महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने भी कैडेटों की इस महान उपलब्धि की प्रशंसा कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Related Posts