57
कोटद्वार। वन विभाग लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रहा है किंतु इसके बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को गाडीघाट क्षेत्र की खो नदी में खनन माफिया खुलेआम अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर आ रहे थे तो भी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों ट्रैक्टरों को रेंज कार्यालय पर लाकर खड़ा कर दिया गया । कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुधवार सुबह छः बजे दो ट्रेक्टर ट्राली खो नदी से अवैध खनन भरकर आ रही थी तभी हम लोग मौके पर पहुंचे। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कोटद्वार रेंज में लाकर सीज कर दिया गया है।