पोखरी / चमोली। चमोली जिले के पोखरी के केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रैंज के रैंसू के जंगल को कुछ सरारती तत्वों की ओर से रविवार को लगायी गई आग के कारण जंगल का काफी हिस्सा आग की चपेट में आ गया है। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है। जंगल में लगी आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया है।क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया रैंसू में चीड़ के जंगल में सरारती तत्वों के की ओर से आग लगाई गई है। वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं चट्टानी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। इसके बावजूद भी काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया। जल्द ही जंगल में लगी आग पर पूरी तरह के काबू पा लिया जाएगा। इस अवसर प वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, अनुभाग अधिकारी आनंद सिंह रावत, मोहन बत्र्वाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, नंदन बिष्ट, विपिन, राखी, मदन मोहन सेमवाल आदि मौजूद थे।
पोखरी : केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रैंज के रैंसू में चीड़ के जंगल में लगी आग, वन कर्मी जुटेे आग बुझाने में
49