पूर्व सैनिकों ने लगातार हो रहे हाथियों के हमले पर जताई चिंता

by intelliberindia
 
कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक रविवार को कालाबढ स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई । जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें मुख्यत: बताया कि कोटद्वार की जनता हाथियों के आतंक से तंग है । हाथी जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी तक हाथी ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है । इस संबंध में जब वन विभाग को समस्या से अवगत कराते हैं, तो विभाग बजट की कमी का हवाला देकर अपनी समस्या को ऊपर रख देते हैं।जो चिंता का विषय है। उत्तराखंड की सरकार को वन विभाग के लिए कोष का गठन करना चाहिए, ताकि जंगली जानवरों द्वारा किए जा रहे नुकसान की भरपाई हो सके। वन विभाग धन के अभाव में जरूरी काम नहीं कर पाता । लिसा डिपो की चारदीवारी कुछ माह पूर्व एक तरफ से गिर गई है किंतु अभी तक नहीं बन पाई है जिससे हाथी सीधे घुस रहें हैं और जनता के घरों की दीवार, केले को पेड़ को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों ने पनियाली नर्सरी को भी नुकसान पहुंचाया है। सभी पूर्व सैनिकों ने जोशीमठ क्षेत्र के मकानों में भू धसाव के कारण हो रहे नुकसान पर चिंता जताई । बैठक में कैप्टन सीपी बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेश सिंह चौधरी, गोपाल सिंह नेगी, पुष्कर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Posts