51
रुड़की । दिव्यांग खिलाड़ियों का किसान कामगार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष लंबरदार ने रेलवे स्टेशन रुड़की पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्हें ट्रॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि दिव्यांग खिलाड़ी भी अपने को कम न आंकते हुए कड़ी मेहनत के बल पर क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्राफी जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने टीम लीडर मनोज परमार के साथ ही अन्य खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्द्धन किया।
ज्ञात रहे कि 1 जनवरी से 4 जनवरी 2023 तक ओडिशा के क्योंझर में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया व ओडिशा दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। उत्तराखंड की टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर कलिंगा ट्रॉफी अपने नाम की। टीम के कप्तान धन सिंह कोरंगा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाये, जिसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाए ओर फाइनल मैच अपने नाम किया। मैच के मैन ऑफ द मैच मनोज परमार रहे और बेस्ट गेंदबाज रहे। अन्य खिलाड़ियों में विकास कुमार, मोहित कुमार, हरेंद्र कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त बेटिंग ओर बोलिंग की। वही मनोज परमार व अन्य खिलाड़ियों ने चौ. सुभाष लम्बरदार व उनकी टीम का आभार जताया और कहा कि जो स्वागत ओर सम्मान उन्होंने आज उनका किया, वह इसके लिए उनके आभारी है।