राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का आरंभ एनएसएस प्रार्थना से हुआ । कार्यक्रम दो सत्रों में रखा गया । प्रथम बौद्धिक सत्र के आरम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियों को स्वयं सेवा का महत्व बताते हुए सदैव राष्ट्रहित में आगे आने के लिए प्रेरित किया साथ ही इसी क्रम में प्रथम सत्र में  निकिता, दीपक, तानिया, शीतल,  विशाल, तुषारिका आदि ने एनएसएस की स्थापना, उद्देश्य और कार्यों के बारे में अपने विचार रखे । द्वितीय सत्र में स्वच्छता कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्वयंसेवियों ने एनएसएस प्रांगण और कॉलेज केंपस में पूर्ण मनोयोग से स्वच्छता कार्यक्रम  चलाया । कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसके गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान तथा कार्यक्रम अधिकारी रोशनी असवाल के निर्देशन में पूर्ण किया गया ।

Related Posts