पौड़ी जिले की अंजलि बेंजवाल बनी न्यायाधीश

by intelliberindia
 
कोटद्वार । पौड़ी जिले के खिर्सू-ब्लाक के समीपवर्ती गांव बलोड़ी की बहू अंजलि बेंजवाल उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा की परिक्षा हासिल कर न्यायाधीश बनी है । अंजलि बेंजवाल ने विपरीत परिस्थितियों में यह मुकाम हासिल किया । उन्होंने बौद्धिक परिश्रम के बल पर अपने गांव बलोड़ी खिर्सू ब्लाक का नाम रोशन किया। रूद्रप्रयाग जिले के बेंजी अगस्तमुनी इनका मायका है। अंजलि को मिली इस सफलता पर परिजनों और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है । इस सफलता से अंजलि बेंजवाल के गांव में खुशी से लोग झूम पड़े साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं खिर्सू, ग्रामसभा-बलोड़ी के प्रधान बृजमोहन बहुगुणा ने कहा कि उनकी मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण को देखते हुए समस्त ग्रामवासी उनकी इस कामयाबी पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित करते हैं । उनकी वजह से आज हमारे गांव का और खिर्सू ब्लाक का नाम रोशन हुआ है। उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा परिक्षा में सफलता प्राप्त कर न्यायाधीश बनने पर नवीन बहुगुणा, सुबोध चमोली, हरीश बहुगुणा, संदिप बहुगुणा, सुनील बहुगुणा, अवधेश बहुगुणा, पूर्व प्रधान धीरेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनील भण्डारी, डीलर जगमोहन सिंह भण्डारी, योगेश बहुगुणा, जयकृत सिंह राणा आदि ने अपनी खुशी जाहिर की है ।

Related Posts