52
पौड़ी । जिला प्रशासन व सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में 10 जनवरी, को जीआईसी पौड़ी में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में हेल्थ, मार्केटिंग, फार्मा, बी०पी०ओ० सैक्टर, विनिर्माण, होटल, सिक्योरिटी सहित अन्य सेक्टरों से लगभग 12 से अधिक नियोजक प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में लगभग 500 से अधिक रिक्तियां अभी तक प्राप्त हो चुकी हैं। कहा कि मेले में हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई. ड्राइवर आदि के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, सेवायोजन पंजीयन कार्ड की मूल तथा छायाप्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो, लाना अनिवार्य है। कहा कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना पंजीयन व जानकारी प्राप्त करने लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लैन्सडोन, पौड़ी, श्रीनगर रूद्रप्रयाग, तथा चमोली में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि रोजगार मेले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 8410015095, 9410748881, 9837718527 पर सम्पर्क कर सकते हैं।