161
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय को सीबीएसई ऑनलाइन परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त संसाधन व सभी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित कम्प्यूटर लैब है, जिससे संतुष्ट होकर ऑडिट टीम ने विश्वविद्यालय को आनलाइन परीक्षा केन्द्र बनाने की स्वीकृति दी है। डीन प्रो. पीएस राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र होने से अब छात्र-छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बीजीयू केन्द्र पर 28 व 29 दिसम्बर को सीटीईटी की परीक्षा आयोजित की गयी जोकि दो-दो सत्रों में सम्पन्न हुई। प्रथम सत्र 9:30 AM व द्वितीय सत्र 2:30 से प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिवस को केन्द्र में 39 व द्वितीय दिवस को 49 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह व प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने विश्वविद्यालय को ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की व उम्मीद जताई कि अब छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा।