47
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): उच्च हिमालयी क्षेत्रों के दुर्लभ वन संपदा काजल की लकड़ी को फिल्म पुष्पा के अंदाज में पुष्पा बनकर अवैध रुप से तस्करी करते हुये एक चालक सहित 03 तस्करों जनक बहादुर पुत्र बूढे बहादुर निवासी नई बस्ती थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून हाल पता लोधी सराय सहारनपुर उत्तर प्रदेश, खेमराज रोकेया पुत्र लाल रोकया हाल पता लोदी सराय सहारनपुर ,विनोद कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नंदन पुरी कॉलोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को आज पुलिस द्वारा पकडा गया है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में नशे पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के साथ-साथ अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु भी सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को सतर्क रहकर रुटीन चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में आज प्रातः 5-6 बजे के बीच डुण्डा पुलिस द्वारा बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07AE-8600 मे 03 व्यक्तियों को प्रतिबन्धित काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये पकड़ा गया। वाहन से 144 नग बरामद किये गये। बरामद माल की कीमत 1400000 रुपए) ये लोग भटवाड़ी के सालंग क्षेत्र से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को उत्तर-प्रदेश सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनको नाकाम कर दिया। *मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु इनको मय प्रतिबन्धित लकड़ी के वन विभाग के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पुजारा, हे0कानि0 मोहन लाल एवं कानि0 राकेश सिंह शामिल रहे ।