52
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी मेें अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभाग लोनिवि, एनएच, बीआरओ, परिवहन, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग एवं उपजिलाधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर एवं वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में विभागों द्वारा की गई कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। एनएच-58 के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच-58 सर्वे कार्य हेतु गठित टीम द्वारा सर्वे कार्य किया गया तथा डेंजर जोन में मिटटी हटाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है तथा अंधे मोड़ों पर कटिंग कार्य हेतु डीपीआर तैयार कर ली गयी है। कहा कि जिन स्थानों पर क्रॉस बैरियर, पैरापिट टूटे हैं, उन स्थानों पर कार्य गतिमान है।
एडीएम द्वारा ओवर वाहन लोडिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, जिस पर एआरटीओ ने बताया कि परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा लगातार चेकिंग कार्य किया जा रहा है। एडीएम ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि सडकों में दिखाई देने वाली कमियों से अवगत करायें तथा कार्यदायी विभाग उसको तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करें। वहीं संबंधित विभागों को क्रॉस बैरियर, पैरापिट, डेंजर जोन एवं पालाग्रस्त वाले क्षेत्रों को चिन्ह्ति करने तथा साईनेज बोर्ड प्रदर्शित करने तथा ब्लैक स्पोर्टस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता एनपी सिंह, एसीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि निर्माण खण्ड डीएम गुप्ता, पीएमजीएसवाई पवन कुमार सिंह, अधि. अभि. लोनिवि थत्यूड़ लोकेश सारस्वत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।