STF ने 15 हजार के ईनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर को रनसाली जंगल से किया गिरफ्तार

by intelliberindia
 
देहरादून : एसटीएफ का ऑपरेशन ईनामी लगातार जारी, अब 20 साल से फरार ईनामी डकैत के अलावा किया एक और ईनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर 15000 के ईनामी की भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की गई है। साथ में उसका साथी भी गिरफ्तार भी गिरफ़्तारी हुई है। दोनों से एक अवैध तमंचा कारतूस व स्मैक बरामद हुए हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसम्बर 2022 को  सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा थाना सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नानकमत्ता थाना क्षेत्र में रनसाली जंगल से 15000 के ईनामी अपराधी कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर की गिरफ्तारी की गई है।
ईनामी अपराधी कुलदीप सिंह थाना सितारगंज के मुकदमा एफ आई आर नंबर  179/2022 धारा 8,21,29,60 एनडीपीएस एक्ट वांछित चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के द्वारा ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया था  दिनांक 15 मई 2022 को थाना सितारगंज क्षेत्र में मोहम्मद आरिफ निवासी सितारगंज नाम के ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी की गई थी जिसके कब्जे से काफी मात्रा में स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस की जांच कार्रवाई से उक्त बरामद स्मैक  को अभियुक्त कुलदीप सिंह उपरोक्त से  लाए जाने की पुष्टि हुई थी और कुलदीप सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था, अभी से अभियुक्त फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी के लिए  एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट कार्य कर रही थी इस कार्यवाही में आरक्षी विरेंद्र चैहान व आरक्षी अमरजीत की विशेष भूमिका रही ।
कल देर रात एसटीएफ को ईनामी कुलदीप सिंह के नानकमत्ता में होने की सूचना मिली जिस पर एसटीएफ की टीम के द्वारा स्थानीय सितारगंज पुलिस को साथ लेकर रेड की गई जिसमें ईनामी कुलदीप सिंह हुआ उसका साथी पकड़ा गया इन दोनों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा कारतूस  व 6.35 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि  पिछले एक माह में उत्तराखंड द्वारा अब तक कुल 15 ईनामी अपराधियों की राज्य और राज्य के बाहर से गिरफ्तारी की गई है। अभियान के तहत ईनामी अपराधियों की तेजी से धरपकड़ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. कुलदीप सिंह मुख्त्यार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष
  2. सिमरन पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम पहसैनी  थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर।

बरामदगी का विवरण

  1. एक तमंचा देसी 315 बोर वह एक जिंदा कारतूस
  2. करीब 6.35 ग्राम नाजायज स्मैक
  3. एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर संख्या ना06 बीसी 9890

उपरोक्त अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

  • मुकदमा एफ आई आर नंबर 178 22धारा 8/21/29/60एनडीपीएस एक्ट बनाम कुलदीप सिंह

 एसटीएफ कुमाऊं यूनिट

  1. उपनिरीक्षक बृजभूषण
  2. एएसआई प्रकाश भगत
  3. आरक्षी विरेंद्र चैहान
  4. आरक्षी अमरजीत सिंह
  5. आरक्षी सुरेंद्र सिंह कंडवाल

थाना सितारगंज पुलिस

  1. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा
  2. आरक्षी बलवंत सिंह
  3. आरक्षी राजेंद्र गिरी
  4. आरक्षी राजेंद्र रौतेला

Related Posts