राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ निर्वाचन प्रक्रिया शुरू, 12 फॉर्म की हुई बिक्री

by intelliberindia
 
कोटद्वार : डॉ. पी. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ निर्वाचन प्रक्रिया जारी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर को छात्र संघ निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की गई।  जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों हेतु अधिसूचना जारी की गई। दिनांक 19 तारीख को नामांकन पत्रों की बिक्री की गई थी । जिसमें 12 फॉर्म की बिक्री हुई थी। 20 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 03,  उपाध्यक्ष पद के लिए 02, सचिव पद के लिए 01,  सह सचिव पद के लिए 02, कोषाध्यक्ष पद के लिए 01, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु 01 छात्र द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। 





मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज 21 दिसंबर को नाम वापसी का दिन था जिसमें किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया, तथा जांच के उपरांत सभी आवेदन पत्र वैध पाए गए थे। आज 4:30 बजे सांय वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अंकुश घिल्डियाल, मोहित सिंह नेगी, सन्नी बेबनी प्रत्याशी है। उपाध्यक्ष पद पर शिखर अग्रवाल और तनु नेगी प्रत्याशी है महासचिव पद पर शुभम जुयाल प्रत्याशी हैं, सह सचिव पद पर अजय नेगी और देव प्रत्याशी हैं, कोषाध्यक्ष पद पर मेघा ध्यानी प्रत्याशी हैं, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर पर दिव्या प्रत्याशी है।
प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर को मतदान आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी छात्रों को प्रातः 8:00 से 1:00 बजे तक मतदान का समय दिया गया है। बताया कि किसी भी छात्र छात्रा को बिना परिचय पत्र के मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं 22 दिसंबर तक अपना परिचय पत्र महाविद्यालय से निर्गत कर ले। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने बताया की महाविद्यालय की छात्र संघ समिति  पूरे मनोयोग से अपने कार्य को संपादित कर रहे  हैं । महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो0 रमेश सिंह चौहान ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु मित्तल ने बताया कि सीओ कोटद्वार गणेश कोहली द्वारा महाविद्यालय परिसर में चुनावी गतिविधियों पर स्वयं नजर रखी जा रही हैं और वह स्वयं निरिक्षण करने परिसर में आते रहते है जिस कारण महाविद्यालय में शांति का माहौल बना हुआ है।

Related Posts