डीएम विनय शंकर पाण्डेय एवं एसएसपी अजय सिंह ने नशे के विरूद्ध आयोजित जन-जागरूकता विशाल रैली एवं झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

by intelliberindia
 
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को रेलवे स्टेशन ग्राउण्ड से समाज कल्याण विभाग/जिला प्रशासन हरिद्वार के सौजन्य से नशे के विरूद्ध आयोजित जन-जागरूकता विशाल रैली एवं झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं जन-जागरूकता रैली में पैदल मार्च कर नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक किया तथा स्कूली बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इससे पूर्व नशे के विरूद्ध शपथ-’’मैं शपथ लेता हूं कि अनुशासित रहकर नशा उन्मूलन में अपना पूर्ण सहयोग दूंगा। मैं ड्रग्स का सेवन कभी नहीं करूंगा व अपने परिवार के सदस्यों को ड्रग्स के विरूद्ध सजग व सतर्क करूंगा। ड्रग्स सेवन करने वालों में अपेक्षित सुधार लाने उन्हें सामान्य जीवन-यापन के लायक बनाने में सृजनात्मक एवं सकारात्मक सहयोग प्रदान करूंगा,’’ दिलाई।















जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2025 तक इस देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिये हमने एक संकल्प लिया है। इसी कड़ी में पुलिस व प्रशासन ने नशे के विरूद्ध एक जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि नशे के प्रचलन को रोकने के लिये सबसे बड़ा आवश्यक कदम जन-जागरूकता है। उसी कड़ी में आज यह विशाल रैली/झांकियां निकालने का आयोजन किया गया है। इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों आदि ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, लघु नाटिका, गीत आदि के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक किया। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नुक्कड़ नाटक आदि विधाओं से बच्चों द्वारा दिये गये जागरूकता सन्देश की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

नशे के विरूद्ध आयोजित रैली/झांकियों में देव सेण्टेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, पार्थ सारथी पब्लिक स्कूल बहादराबाद, डीपीएस भेल रानीपुर, एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, चिल्ड्रन फाउण्डेशन एकेडमी, स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल कनखल, श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल बीएम देव पब्लिक स्कूल भूपतवाला, माता वैष्णव देवी पब्लिक स्कूल कनखल, आनन्दमयी सेवा सदन इण्टर कॉलेज मायापुर, एसएमएसडी इण्टर कॉलेज कनखल, दून पब्लिक स्कूल भूपतवाला, जीआईसी भेल रानीपुर, गायत्री विद्यापीठ शान्तिकुंज हरिद्वार, पी0बी0 म्यु0 इण्टर कॉलेज मायापुर, डॉ0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर, तरूण हिमालय इण्टर कालेज टिबरी,जीजीएचएसएस दक्ष कनखल, सरस्वती विद्या मन्दिर मायापुर आदि स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। रैली/झांकियों के माध्यम से सभी स्कूलों/कॉलेजों के बच्चे लोगों को जागरूक करने वाले नारे-नशे को बन्द करना है, देश को बचाना है। हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा। अलख जगाओ-नशे को दूर भगाओ। नशे की लत-मौत को खत। नशा एक अभिशाप है, इस ज्ञान को फैलाना है, नशे को दूर भगाना है। घर-घर में सबको जगाना है, हमें देश इक नया बनाना है, हो जाये तन्दुरूस्त अब भारत, नशे को दूर भगाना है, लगाते हुये रैली में चल रहे थे।
मंच का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार खगेन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला समन्वयक एनएसएस डॉ. एसपी सिंह, डिप्टी एसपी निहारिका सेमवाल, प्रधानाचार्य भल्ला इण्टर कॉलेज कैप्टन ओपी गोनियाल, तहसीलदार रेखा आर्य, बीईओ बहादराबाद एसएस तोमर, एनएसएस प्रभारी त्रिलोक चन्द्र, मेघराज सिंह सहित स्कूल/कालेजों के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Posts