छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय सतपुली में प्रक्रिया शुरू

by intelliberindia
 
सतपुली । राजकीय महाविद्यालय सतपुली में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है । सोमवार से छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई । वहीं 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी । सोमवार को कुल पदों के लिए 11 फार्मों की बिक्री हुई । जिसमे अध्यक्ष के लिए 2, यूआर के लिए 3, सचिव 2, उपाध्यक्ष 2 तथा कोषाध्यक्ष एवं सह सचिव के लिए 1 फार्मो की बिक्री की गई । मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ अवधेश कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय सतपुली में छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है । जिसके तहत 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गई । वही 20 दिसंबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा, साथ ही 21 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है तथा 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा वैद्य प्रत्याशी की घोषणा की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा । वहीं उन्होंने कहा कि मतदान 24 दिसंबर को प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा जिसके बाद मतगणना दोपहर 2 बजे की जाएगी तथा 24 दिसंबर को ही चुनाव परिणामों की घोषणा कर शपथ ग्रहण किया जाएगा ।

Related Posts